Rohit Sharma crawling with daughter Samaira cute video win hearts on the Internet. Cute video of Team India opener and vice-captain Rohit Sharma shared by his wife Ritika Sajdeh on social media. In this video, Rohit Sharma is seen on his knees with his daughter. This video is very cute Is and fans are also liking it. However, when is this video. Nothing can be said about it because Rohit is currently on a tour of New Zealand with the Indian team. Ritika Sajdeh shared this cute video of Rohit and shamira from her official Instagram.
टीम इंडिया के ओपनर और उपकप्तान रोहित शर्मा का क्यूट वीडियो उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है...इस वीडियो में रोहित शर्मा अपनी बेटी के साथ घुटनों के बल चलते हुए नजर आ रहे हैं...ये वीडियो बेहद क्यूट है और फैन्स को भी काफी पसंद भी आ रहा है...हालांकि, ये वीडियो कब का है...इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि रोहित फिलहाल भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं...रितिका सजदेह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से रोहित और समायरा के इस क्यूट वीडियो को शेयर किया है....बता दें कि धोनी की बेटी जीवा जब घुटनों के बल चलना सीख रही थी, तब धोनी ने भी जीवा और अपना एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया था...
#RohitSharma #RitikaSajdeh #Samaira #INDvsNZ